सीएस पूर्णिया एवं आशा फेसिलेटर नूतन देवी के बीच कड़ी का काम कर रहे हैं रूपौली बीसीएम



रूपौली। विकास कुमार झा

पूर्णिया सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी को लेटर तक निकालने का समय नहीं है, नाबालिग लड़की हुई दुष्कर्म एवं उसके बाद आशा फेसिलेटर नूतन देवी के द्वारा नाबालिग महादलित लड़की की गर्भपात कराने का मामला प्रकाश में आया था। जिसके बाद परिजनों के आवेदन पर टीकापट्टी थाना में दुष्कर्म के आरोपी मनोज जायसवाल एवं गर्भपात कराने वाली आरोपी आशा फेसिलेटर नूतन देवी पर भ्रूण हत्या, पोक्सो एक्ट सहित अन्य गंभीर सुसंगत धाराओं के तहत टीकापट्टी थाना अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने एफआईआर दर्ज किया था।


जिसके बाद से आरोपी मनोज जायसवाल एवं गर्भपात कराने वाली आशा फेसिलेटर नूतन देवी फरार है। वहीं फर्जी तरीके से नर्सिंग होम संचालित करने का जब मामला प्रकाश में आया था तब सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने कहा था, आरोपी आशा फेसिलेटर नूतन देवी पर जांच के लिए रूपौली रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीरज कुमार के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम गठित की गई है,जो तीन दिन में जांच रिपोर्ट सौंपेंगे। लेकिन यह ब्यान सीएस पूर्णिया का अखबारों के पन्नों तक ही सीमित रह गई और मेहरबान सीएस आज तक आरोपी आशा फेसिलेटर नूतन देवी पर जांच के लिए लिखित में कोई टीम ही गठित नहीं किए हैं। इसमें मामले में जब बीसीएम कुंदन कुमार से जब कार्यालय में जाकर जाने का प्रयास किए तो उनके द्वारा ज्ञान बघारे जाने लगा। वहीं आशा फेसिलेटर नूतन देवी एवं सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी के बीच कड़ी का काम कर रहे हैं बीसीएम कुंदन कुमार।बीसीएम कुंदन कुमार किस तरह से मेहरबान है गर्भपात कराने वाली आशा फेसिलेटर नूतन देवी पर इसका अंदाजा सिर्फ एक लेटर से लगा सकते हैं

, जिसमें सिर्फ इस बात की जिक्र है कि आशा फेसिलेटर नूतन देवी अनुपस्थित है। बाकी जो आशा फेसिलेटर नूतन देवी पर इतनी गंभीर आरोप है फर्जी नर्सिंग होम संचालित करने का उक्त विषय में कहीं कोई बात ही नहीं है।इसी से बात से अंदाजा आप लगा सकते हैं किस तरह से स्वास्थ्य विभाग आरोपी आशा फेसिलेटर नूतन देवी पर मेहरबान है। जब मामले पर सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी से उनका पक्ष जानने का प्रयास किए तो उनका कहना हुआ आशा फेसिलेटर तो फरार है,हम कल नहीं तो परशो रूपौली आतें हैं तब वही कुछ करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post