राष्ट्रीय अंपायर बबन झा बने भाजपा क्रीडा प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक

   


संवाददाता गणेश झा      


कटिहार भाजपा नेता एवं सभी खेल में अपना समय देने वाले बबन कुमार झा बिहार बीजेपी क्रीडा प्रकोष्ठ के सह संयोजक बनने पर बधाई देते हुए कटिहार जिला फुटबॉल संघ के महासचिव दिलीप कुमार साह ने कहा की पहली बार इस क्षेत्र से भाजपा ने किसी खिलाड़ी को खेल प्रकोष्ठ में प्रवेश स्तर का दायित्व दिया है। इसका लाभ कटिहार के साथ-साथ अन्य जिले के खिलाड़ियों को भी मिलेगा।


वहीं टेबल टेनिस के जिला सचिव जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अंपायर के साथ-साथ सभी खेल संघ को आगे बढ़ाने में हमेशा तत्पर रहते हैं। ऐसे व्यक्ति इस पद को निश्चित रूप से संभालने का काम करेंगे। बधाई देने वालों में जिला बैडमिंटन संघ के सचिव संजीव सिंह, क्रीडा भारती के अध्यक्ष जितेंद्र मंडल, जूडो के सचिव अमित कुमार, साइकलिंग एसोसिएशन के सचिव सतीश कुशवाहा, क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजीव जायसवाल, बिहार बॉक्सिंग के सचिव राजीव सिंह, बिहार बास्केटबॉल के सचिव सुशील कुमार, ताइक्वांडो संघ के मनोज सिंह, मनोज सिन्हा, अंजय  राय, कबड्डी के सचिव सत्य प्रकाश, मीनू सिंह समेत कटिहार के सभी खेल संघ के लोगों ने  बबन झा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post