जीविका द्वारा बकरी हाट का आयोजन 196 जीविका दीदियों ने लिया भाग



पूर्णियाँ/विकास कुमार झा

बुधवार को बनमनखी प्रखंड के धोकरधरा पंचायत में जीविका द्वारा बकरी हाट का आयोजन किया गया।ख़ुशी जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के अधीन गठित शक्ति जीविका महिला बकरी उत्पादक समूह से जुडी 40 दीदियों ने इस हाट में भाग लिया।हाट में कुल मिलाकर 120 बकरियों का इयर टैगिंग (कान छेद कर पट्टा लगाना) किया गया. इस क्षेत्र की 4 पशु सखी दीदियों ने इस आयोजन में भाग लिया।


जीविका के बनमनखी परियोजना प्रबंधक दिवाकर कुमार ने बताया कि जीविका द्वारा बकरी पालन गतिविधि को पूरे जिले में बढ़ावा दिया जा रहा है।बकरी पालन की उन्नत विधि पर प्रशिक्षण तथा डोर स्टेप पर जरूरत की सभी सेवाएं बकरी पालकों तक मुहैया कराई जा रही है। इस हाट में बकरी पालन गतिविधि से जुडी जीविका दीदी द्वारा अपने अपने बकरियों के साथ भाग लिया गया।


हाट में उपस्थित पशु चिकित्सक तथा विशेषज्ञ के द्वारा बकरियों के वजन की माप,तापमान तथा उनके स्वास्थ्य के विभिन्न स्तर की जांच की गई। बकरियों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी उपचार तथा सलाह चिकित्सकों द्वारा दी गई.


आपको बता दे कि समेकित बकरी भेड़ विकास योजना के तहत वर्तमान में बनमनखी में कुल 196 जीविका दीदियों द्वारा 588 बकरी का पालन का कार्य किया जा रहा है। कुल मिलाकर पांच बकरी उत्पादक समूह का गठन किया जा चुका है।इस अवसर पर बनमनखी के पशुधन प्रबंधक अमित कुमार, दीपशिखा, गौतम कुमार,समेत खुशी संकुल संघ की कार्यालय संचालिका मौजूद थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post