सनातन धर्म का अपमान , इंडिया गठबंधन की रणनीति :- अर्जुन गुप्ता

 


डेस्क सिटी हलचल

पटना :- अखिल भारतीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भाजपा नेता अर्जुन गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आज जिस तरह से  इंडिया गठबंधन के प्रमुख घटक दलों के नेताओ द्वारा लगतार सनातन धर्म के विरोध में बयान बाजी की जा रही है जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि ये इंडिया गठबंधन के नेताओ की सोची समझी रणनीति का हिस्सा है जिस तरह से देश की धर्मिक भावना , राष्ट्रवाद , भारत और भारतीय को समाप्त करने जैसी   विपक्ष के नेताओ के बयान यह   स्पष्ट करता है कि यह देश को विकसित करने के बजाय सनातन धर्म के नाम पर देश मे तुस्टीकरण और विभाजनकारी सोच को बढ़ावा दे रहे है 

   


     श्री गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से मुंबई में विपक्ष के दी दिवसीय बैठक के बाद डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन का बयान आना की सनातन धर्म डेंगू मलेरिया के समान है इसे नष्ट करना चाहिये तथा उन्ही के पार्टी के शिक्षा मंत्री पोनमुडी का बयान की इंडिया अलायंस का गठन ही सनातन धर्म के विरोध के लिये किया गया है इसके बाद इंडिया अलायंस के नेताओ का जवाब नही आना  यह स्पष्ट करता है की यह इनकी सोची समझी रणनीति का हिस्सा है 

   श्री गुप्ता ने कहा कि सनातन धर्म भारत की सतत परंपरा का नाम है यह सदियों नही बल्कि हजारों सालों से भारत मे सतत रूप से चला आ रहा है श्री गुप्ता ने कहा कि कई विदेशी शासकों ने सनातन धर्म को मिटाने का प्रयास किया लेकिन मिटा नही सके यहाँ तक कि गजनी खिलजी और कई मुगल शासक भारत आये और सनातन धर्म पर हमला किये लेकिन सनातन धर्म आज भी भारत के कण कण में विद्यमान है श्री गुप्ता ने  इंडिया अलायंस के नेताओ पर हमला बोलते हुऐ कहा कि इन सभी नेताओं की मानसिक संतुलन बिगड़ चुकी है 

आने वाले समय मे देश की जनता सनातन धर्म के अपमान का  करारा जवाब देगी

Post a Comment

Previous Post Next Post