पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
मरंगा थाना क्षेत्र के सुदिन चौक डीएपीएस स्कूल के समीप एक बंद घर को चोरो ने निशाना बनाया है। चोर ने बंद घर को बड़े ही इत्मीनान से गैस कटर लेकर से हर गेट को एक काटकर करीब 12 लाख रुपये के जेवरात नगद व समान की चोरी कर ली है।
शनिवार देर शाम जब गृहस्वामी का भतीजा सन्नी कुमार जब घर आया तो गेट अंदर से बंद पाया। जब पीछे से दीवार फांदकर अंदर गए तो घर का सभी दरवाजा ग्रिल से काटा हुआ पाया। वही घटना की खबर पाकर मरंगा थाना पुलिस भी मौके पर पहुचकर जाँच शुरू कर दी है।
वही आपको बता दे कि इस इलाके में स्मेकरो का काफी आतंक है। स्थानिये लोग इन्ही लोगो पर शक जाहिर कर रहे है। वही घर सेवानिवृत्त हेडमास्टर देव नारायण प्रसाद सिंह का बताया जा रहा है।
0 Comments