अधिवक्ता विचार मंच ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 115वी जयंती मनाई



पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

हिंदी के प्रकांड विद्वान राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 115 वि जयंती अधिवक्ता विचार मंच के द्वारा सिविल कोर्ट कंपाउंड स्थित मुख्तरखाना में आज मनाया गया lकार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने की l  श्री दीपक ने कहा कि 1959 ईस्वी में दिनकर जी को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था l संस्कृति के चार अध्याय के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार उर्वशी के लिए उन्हें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था l  भारत सरकार द्वारा उन्हें हिंदी सलाहकार बनाया गया था भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे थे 


अधिवक्ता विचार मंच के महासचिव गौतम वर्मा ने कहा कि उनकी रचना रश्मिरथी में उन्होंने दुर्योधन के संबंध में कहा था जब नाश मनुष्य पर छाता है तो पहले विवेक मर जाता है जब अंग्रेज कलेक्टर ने उन्हें कहा था कि आप सरकार के खिलाफ लिखते हैं उसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं गरीब परिवार से हूं नौकरी छोड़ने की स्थिति में नहीं हूं लेकिन अनुमति मांग कर कविता लिखूं  तो वैसी कविता से क्या लाभ? इस अवसर पर अधिवक्ता सुशील कुमार पप्पू राजेश झा दिलीप राय मनोज सिंह आशुतोष झा मनोज झा प्रेस क्लब पूर्णिया के अध्यक्ष मिथिलेश सिंह जवाहर झा आदि ने अपने विचार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post