Top News

महानंदा नदी में डुबा युवक, परिजनों में कोहराम

कटिहार/सिटीहलचल न्यूज़

जिले के बलिया बेलौन थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा पंचायत के जितवारपुर गमहारगाछी निवासी मो० मसूद आलम बीते बुधवार 3 बजे महानंदा नदी में डूब जाने के बाद से लापता है। जिसकी खोज के लिए एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है। बीते 24 घंटे से एसडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन चल रही है लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है


स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि इकबाल हुसैन और मुखिया पति मो० अरब ने सिटी हलचल न्यूज़ को बताया कि महानंदा नदी किनारे नहाने के दौरान पैर फिसल जाने के बाद 21 वर्षीय मो० मसूद आलम नदी की तेज धारा में बह गया। वह घर का इकलौता वारिस था और घर की देखरेख भी करता था। घटना के बाद उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। कदवा सीओ को सूचना देने के बाद एसडीआरएफ की टीम भेजी गई है। "उन्होंने कहा" 


परिजनों द्वारा गोताखोरों से सघन तलाशी अभियान चलाये जाने की लगातार मांग की जा रही है। लेकिन प्रशासन की तरफ से ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ गोताखोर भेजे जाने का आश्वासन मिलने के बाद शाम तक कोई भी गोताखोर नहीं पहुंचा था। हालांकि एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन कर रही है। शाम में खबर लिखे जाने तक शव की बरामदगी नहीं हुई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post