किशनगंज/इमरान हाशमी
किशनगंज बिहार: सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह कोचाधामन विधायक इजहार असफी ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग - अलग योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। बता दें कोचाधामन प्रखंड के बगलबारी पंचायत में भवन निर्माण विभाग व आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा लगभग 01 करोड़ 09 लाख की लगात से बाढ़ आश्रय स्थल भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। वहीं गाछपाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या 08 के समसुल हुदा के घर से उत्तर तरफ मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना विधायक मद से लगभग 11.29 लाख रुपए से बनी पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया गया
इस मौके पर विधायक सह सचेतक इजहार असफी ने कहा कि क्षेत्र का चौमुखी विकास हो यही मेरा उद्देश्य है इसके लिए मैं प्रयासरत हूं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ के समय लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए बाढ़ आश्रय स्थल भवन का निर्माण किया जा रहा है, ताकि बाढ़ के समय बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग इस स्थल में शरण ले सके। विधानसभा क्षेत्र के सभी बाढ़ प्रभावित पंचायतों में बाढ़ आश्रय स्थल भवन का निर्माण किया जाना है। वहीं गाछपारा पंचायत में पीसीसी सड़क के निर्माण होने से लोगों को आवागमन में अब सहूलियत होगी
इस अवसर पर बगलबाड़ी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो० शकील आलम, गछपाड़ा पंचायत के मुखिया मतिउर रहमान, सरपंच नुरुल हुदा, पूर्व मुखिया नूर इस्लाम नूरी, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि असफाक आलम, परवेज आलम, फजलू रहमान,मुन्ना राही,शाद फैज,जहांगीर आलम,मो० फिरोज, इंद्रजीत कुमार, बाबर आलम,तनवीर उस्मानी, नौशाद आलम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।



Post a Comment