पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़
जिले के सदर थाना क्षेत्र के बेलौरी आरडी 87 नहर पुल में गुरुवार की सुबह अज्ञात 55 वर्षीय पुरूष शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। वही शव होने की खबर आग के तरह फैल गई,शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी इसके बाद मामले की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा सदर थाने की पुलिस को दिया गया
मौके पर पहुंचे सदर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार स दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुचं कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया एवं शव की पहचान में जुट गए। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया नहर में पानी में बहता हुआ एक अज्ञात शव गुलाबबाग की ओर से आया और बेलौरी आरडी 87 पुल के पास जल कुम्भी में आकर फस गया
वहीं लोगों ने बताया कि शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।मृतक व्यक्ति नारंगी रंग का टीशर्ट व हरा रंग का पेंट पहना हुआ है। वही इसकी हत्या हुई है या डूबने से इसकी मौत हुई है कुछ भी कहना मुश्किल है,फिलहाल पुलिस शव की पहचान करने एवं हत्या या मौत के गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है
मौके पर पहुंचे सदर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार स दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुचं कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया एवं शव की पहचान में जुट गए। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया नहर में पानी में बहता हुआ एक अज्ञात शव गुलाबबाग की ओर से आया और बेलौरी आरडी 87 पुल के पास जल कुम्भी में आकर फस गया
वहीं लोगों ने बताया कि शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।मृतक व्यक्ति नारंगी रंग का टीशर्ट व हरा रंग का पेंट पहना हुआ है। वही इसकी हत्या हुई है या डूबने से इसकी मौत हुई है कुछ भी कहना मुश्किल है,फिलहाल पुलिस शव की पहचान करने एवं हत्या या मौत के गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है



Post a Comment