कोढ़ा/ शंभु कुमार
कोढा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मखदमपुर में छत से गिर रहे पानी बच्चों के पठन-पाठन में परेशानियों की वजह बन गई है ।लगातार छत से चू रहे पानी बच्चों को विद्यालय में अवस्थित फर्श पर बैठने से उनकी पुस्तकें व कपड़े भी भीग जाती है ।जिससे कि इन समस्याओं का समस्या छात्र-छात्राओं के बीच एक गंभीर समस्या बनी हुई है ।
वही प्रधानाध्यापिका चंचला कुमारी ने बताई की छत पर चू रहे पानी को रोकने की निजात हेतु मरम्मती हेतु पुर्व में ही संबंधित विभाग को पूर्व में आवेदन दे दी गई है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई विभाग की तरफ से नहीं की गई है जिससे कि बच्चों को पठन-पाठन करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वही प्रधानाध्यापिका चंचल कुमारी ने पुनः संबंधित विभाग से छत मरम्मती कराने की मांग की है ताकि पठन-पाठन कर रहे छात्र छात्राओं का परेशानियां दूर हो सके।


Post a Comment