मुरलीगंज / मिथिलेश कुमार
मधेपुरा : मुरलीगंज बाजार में सड़क जाम की समस्या दूर करने को लेकर नगर प्रशासन के द्वारा सख्त कदम उठाया गया है। खासकर एनएच 107 किनारे हाट बाजार के पास आए दिन सड़क जाम की गंभीर समस्या बनी रहती थी। नगर पंचायत प्रशासन समस्या निदान को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश तय किए हैं। बाजार में सुबह नौ से आठ बजे रात के बीच बाजार के सड़को पर लोड अनलोड और यत्र-तत्र वाहन पार्किंग प्रतिबंधित किया गया है। जगह जगह बोर्ड भी लगाया हुआ है
फिर भी लोग अपने आदत से बाज नही आ रहे हैं। इधर कुछ दिनो से नगर प्रशासन के द्वारा चलान काटने को सख्ती से लागू करने पर गुदरी व्यापारी संघ दुकानें बंद कर नाराजगी जाहिर किया। गुरूवार को नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सुजित कुमार, पार्षदों और गुदरी व्यापरी संघ के बीच वार्तालाप हुई। सब्जी व्यापारियों ने अपनी समस्याओ को दर्शाते हुए व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है
सब्जी व्यापारियों ने मुख्य पार्षद पति पर आए दिन गाली गलौज, डराने धमकाने का आरोप लगाया है। वही मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि ने कहा कि हम बाहर हैं, आते हैं क्या समस्या है देखेंगे। आमजनों के हित काम करना मेरी पहली प्राथमिकता है। नपं ईओ सुजीत कुमार ने कहा कि शक्ति से पेश आना हमारी नियत नहीं है।आमजनों के हित सभी को सहयोग करना चाहिए। सुजीत कुमार ने व्यापारियों को समझा-बुझाकर अपनी अपनी दुकान खोलने की बात कही।