खेरिया के समीप कटाव स्थल का अभियंताओं ने लिया जायजा

कटिहार/सिटीहलचल न्यूज़

कुरसेला। गुरुवार को प्रखंड के दक्षिणी मुरादपुर पंचायत अंतर्गत खेरिया गांव के समीप हो रहे कटाव स्थल का जल संसाधन विभाग के अभियंताओं की टीम ने जायजा लिया। कटाव स्थल का जायजा लेने के बाद बाढ़ संघर्षात्मक कार्य कटिहार के अध्यक्ष गोपाल चन्द्र मिश्रा ने बताया कि अभी बाढ़ का समय चल रहा है। जिसकी वजह से नदी में क्षरण हो रहा है। इसे रोकने के लिये बाढ़ संघर्षात्मक कार्य कराया जायेगा


फिलहाल नदी का जलस्तर एनएसएल के काफी पास आ गया है। ऐसी स्थिति में बम्बू रॉल का कार्य कराकर नदी किनारे को सुरक्षित किया जायेगा। वही अधीक्षण अभियंता कटिहार अरूण कुमार ने कहा कि नदी के पानी का स्तर एनएसएल से एक मीटर नीचे है। जलस्तर बढ़ेगा तो कुछ दिनों में यह एनएसएल पर आ जायेगा। उन्होंने कहा कि नदी में अभी जो क्षरण हो रहा है

उसे तत्काल बम्बू रॉल कार्य करवाकर रोकने का प्रयास किया जायेगा। मौके पर कार्यपालक अभियंता शांतनु शेखर, सहायक अभियंता प्रकाश कुमार, कनीय अभियंता ओम प्रकाश कुमार, सत्यनारायण सिंह, जिला पार्षद उमेश कुमार उर्फ कुमार यादव, मुखिया ललन राम उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post