कटिहार/सिटीहलचल न्यूज़
कुरसेला। गुरुवार की शाम नगर पंचायत के बाघमारा गांव को जाने वाली सड़क पर चढ़े पानी का विधायक विजय कुमार सिंह ने जायजा लिया। इस दौरान बीडीओ अजय कुमार, सीओ जयप्रकाश, ग्रामीण कार्य विभाग के जेई कुणाल कुमार उपस्थित रहे। जायजा के दौरान ग्रामीणों ने तत्काल आवागमन के लिये नाव चलाने की मांग की। विधायक श्री सिंह ने कहा कि सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ने से लोगों के आवागमन में परेशानी को देखते हुये तत्काल सीओ और बीडीओ को नाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है
शुक्रवार से लोगों को नाव उपलब्ध करा दिया जायेगा। इसके साथ ही सड़क के दोनों किनारे खाई से बचाव के लिये लाल झंडा लगाने को कहा गया है। ताकि सड़क से जाने आने वाले लोग सुरक्षित आवागमन कर सकें। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में ग्रामीणों से अनियमितता की शिकायत मिली है
जिसकी जांच करवाई जायेगी। जो भी अनियमितता बरती गयी होगी उस पर सख्त कार्यवाई होगी। मौके पर उपप्रमुख रंजीत महतो, प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू सिंह, विधायक प्रतिनिधि कैलाश सहनी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र गुप्ता, पुर्व मुखिया बबलू सिंह, वार्ड पार्षद पंकज कुमार मंडल, जगरनाथ मंडल, विरेन्द्र राय, राजन महतो आदि ग्रामीण उपस्थित थे।



Post a Comment