दो जिलों की वजह से रूपौली प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी इलाकों का बिजली का हाल बेहाल लोग परेशान



रूपौली। विकास कुमार झा


बिजली की आंख मिचौली लोग अब काफ़ी परेशान हो गए हैं शाम पांच बजे जाता है बिजली तो सुबह 6 बजें आता है।जब इस बात की जानकारी के लिए उपभोक्ताओं के द्वारा भिट्ठा ग्रिड में फोन किया जाता है तो कहते हैं ऊपर से ही लोड सेडिंग हो गया है। वही रूपौली प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायत में विधुत की आपूर्ति मधेपुरा जिले की उदाकिशुनगंज से 33 हजार केवी से होती है।जिस कारण यहां के उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।


क्योंकि रूपौली जेईई को फोन करने पर कहा जाता है हम किया कर सकते हैं,यह दूसरा जिला का मामला है, सहायक अभियंता ही कुछ कर सकते हैं। वही जब सहायक अभियंता धमदाहा विकास कुमार से उपभोक्ताओं के द्वारा जब बिजली गुल पर सवाल करते हैं तो वही रटा-रटाया बात कहते हैं, अभी लोड सेडिंग कुछ देर में बिजली आ जाएगी लेकिन घंटों की घंटों बिजली आती ही नहीं है और उपभोक्ताओं को इस उमस भरी गर्मियों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

वहीं आपको यह भी बताते चलें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने था अब गांव में भी 22 घंटे बिजली मिलती है लेकिन सच्चाई यह है कि आज़ भी अगर लोगों को 15 घंटा बिजली मिल जाए तो बहुत बड़ी बात है। बिजली विभाग के धमदाहा के सहायक अभियंता विकास कुमार ने बताया पावर ऊपर से कम मिलता है 42 फीडर में कल लोड सेडिंग था।पावर उधर से ही कम मिल रहा था,3 मैगावाट ही मिल रहा था जबकि भिट्ठा फीडर का लोड ही जाता है साढ़े तीन मैगावाट जब-तक साढ़े तीन से ऊपर नहीं मिलेगा तब तक चलेगा ही नहीं इसलिए बंद था।उसको बोलें है बढ़ा के देने के लिए। कम से कम चार मैगावाट देगा तो चल जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post