कोढ़ा/शंभु कुमार
कटिहार जिले के फलका प्रखंड के हथवारा पंचायत के झगरूचक गांव निवासी पूर्व मुखिया व पंचायत समिति रहे क्रांतिकारी नेता स्वर्गीय अरुण झा जी के श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर कोढ़ा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह व हथवाड़ा पंचायत की मुखिया भारती देवी ,राजद के वरिष्ठ नेता बिमल मालाकार , समाजसेवी गौतम मालाकार,मंजीत कुमार अन्य जनप्रतिनिधि व समाज के प्रबुद्ध जनों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस दौरान मुखिया भारती कुमारी वह कोढा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह ने बताया कि इनके द्वारा पंचायत में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं में कराए गए कार्य को आजीवन याद रखा जाएगा। इनके नेतृत्व में जो भी विकास कार्य किए गए हैं वह इनकी धरोहर है । स्वर्गीय अरुण झा एक मृदभाषी भाषी ,जनप्रिय मिलनसार व्यवहार के व्यक्ति थे उनके निधन पर फलका ही नहीं कोढा नगर पंचायत में भी शोक का मातम छाया हुआ है उनकी जगह कोढ़ा व फलका के आमजनों के अंतरात्मा में आजीवन समाई रहेगी । वही इस दौरान कोढा और फलका के कई जनप्रतिनिधि समाजसेवी श्रद्धांजलि सभा में मौजूद थे।