कोढ़ा/शंभु कुमार
बुधवार की देर संध्या कोढा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पांच व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया जिसको कि आसपास मौजूद ग्रामीणों के सहयोग से इलाज हेतु प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उन पांचो की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सक के द्वारा गहन चिकित्सा हेतु सभी को पूर्णिया रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के विषय में बताया जाता है कि बाइक सवार सोनू कुमार उम्र 55 वर्ष आदर्श कुमार उम्र 5 वर्ष महिनाथपुर निवासी मामा भांजा रिश्ते में बताया जा रहा है।
जो कि किसी आवश्यक कार्य से जा रहे थे इसी दौरान महिनाथपुर पंप के निकट विपरीत दिशा से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे कि मामा भांजा बुरी तरह घायल हो गया। वही दूसरी सड़क दुर्घटना कोढा थाना के निकट एक ही बाइक पर सवार एक ही परिवार से मां-बाप और बेटा सड़क दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी हो गया जिसमें बुलेल कुमार उम्र 21 वर्ष ,बुद्धि लाल उड़ाव उम्र 65 वर्ष, विमला देवी उम्र 40 वर्ष जोकि डूमर से पूर्णिया जा रहा था इसी दौरान ऑटो की चपेट में आने से यह सड़क दुर्घटना हो गई इन्हें भी मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद पांचो व्यक्तियों की गंभीर देखते हुए पूर्णिया रेफर कर दिया गया है जहां उनका इलाज जारी है।