कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढा नगर पंचायत के सार्वजनिक दुर्गा स्थान के पास से होकर गुजरने वाली बायपास रोड लगभग बनकर तैयार होने वाली है। जिसको लेकर दुर्गा स्थान कोढा के समीप बायपास रोड के जाने वाली मुख्य गेट का निर्माण हेतु नापी ली गई। नापीकर्ता दिनेश चौधरी ललन कुमार ने बताया कि जल्द ही नापीकर इंडिकेटर मुख्य द्वार रोड के आरंभ में भव्य गेट लगाया जाएगा वहीं नापी के दौरान उन्होंने बताया कि 1 से 2 माह के अंदर यह बायपास रोड आवागमन के लिए आरंभ कर दी जाएगी।
जिससे कि आए दिन लगने वाली कोढा नगर पंचायत के मुख्य बाजार चौक पर आम जनों के साथ वाहन चालकों को जाम से निजात मिल सकेगा। आपको बताते चले की यह रोड का निर्माण कोढा नगर पंचायत के पुरानी सार्वजनिक दुर्गा एनएच 81 मंदिर से गुजर कर गोरगगमा गांव के धोभघट्टा होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से जोड़ी गई है। जिस की भारी वाहनों का परिचालन इसी मार्गों के द्वारा किया जाएगा वहीं छोटे वाहनों का परिचालन सुलभ तरीके से बिना जाम के कोढा नगर पंचायत के मुख्य बाजार गेराबारी होते हुए कटिहार पूर्णिया फलका लिए वहां का परिचालन संभव हो पाएगा।