कोढ़ा/शंभु कुमार
भद्रा काल होने की वजह से आज शुभ मुहूर्त में बहने भाई की कलाई राखी बांध सजाएगी ।पंडितों के अनुसार सावन की पूर्णिमा 31 अगस्त को शुभ मुहूर्त में मनाया जाएगा जिसका की शुरुआत 30 अगस्त को प्रातः 10 बजकर 59 मिनट से हो चुकी है।30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि के साथ आरंभ होने के साथ भद्रा की भी शुरुआत हो रही है जो कि 30 अगस्त की रात्रि 9 बजकर 1 मिनट तक अशुभ घड़ी के साथ विराजमान रहेगी। इसलिए भद्रा काल में कोई शुभ कार्य शुभारम्भ आरंभ के साथ खास कर रक्षा बंधन के लिए अशुभ माना जाता है।
इसलिए भद्रा के अशुभ घड़ी में भाई बहन के अटूट विश्वास प्रेम रक्षा का त्योहार बुधवार को नहीं मनाया जा सका । इसीलिए रात्रि में भद्र समाप्त होने के बाद रक्षाबंधन मनाया जाएगा 31 अगस्त को पूर्णिमा में ही बहने अपनी भाई की कलाई पर शुभ मुहूर्त 30 बुधवार, बुधवार की रात 8:57 से लेकर 31 अगस्त गुरुवार को उदयातिथि में सुबह 7:46 बजे तक रहेगा।इस कारण 31 अगस्त को ही बहने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र के बंधन राखी बांधकर उनका कलाई सजाने का कार्य करेगी।