पीड़ित के आवेदन के महज 6 घंटे के अंदर दीपक अपहरण हत्याकांड कांड का कटिहार पुलिस ने किया सफल उद्वेदन

 


कटिहार से गणेश झा की रिपोर्ट

कटिहार ललियाही निवासी रामसागर पासवान ने अपने पुत्र दीपक दीपक कुमार पासवान के हत्या के उद्देश्य से अपहरण करने को लेकर सहायक थाना कटिहार में नामजद अभियुक्त बंटी कुमार सिंह के साथ तीन अज्ञात के विरुद्ध दिनांक 29/ 8 /23 को संध्या 5:00 बजे कार्रवाई हेतु आवेदन दिया था जिसमें की कटिहार पुलिस ने महज छह घंटे के अंदर दीपक अपहरण हत्याकांड का सफल उद्वेदन किया है। उक्त कांड को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय कटिहार के दिशा निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महोदय सादर के नेतृत्व में अपह्वत दीपक कुमार पासवान की  बरामदगी की एवं प्राथमिक की में दर्ज नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। छापेमारी टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास एवं अपहरण कर ले जाने वाली संदिग्ध दिशा में लगे सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन एवं तकनीकी अनुसंधान के मदद से कांड के  मुख्य अभियुक्त बंटी कुमार सिंह उम्र 25 वर्ष ललियाही निवासी को विधिवत् गिरफ्तार कर लिया गया। बंटी कुमार सिंह ने गहन पूछताछ के द्वारा उन्होंने इस कांड में न केवल प्राथमिक अभियुक्त संजीत कुमार के साथ अपने अपराध को स्वीकार किया बल्कि इस कांड में अपहृत दीपक कुमार पासवान उम्र 22 वर्ष ललियाही कटिहार निवासी की हत्या कर शव को रानी घाट स्थित बिह्हार में छुपाने की बात को स्वीकार किया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार बंटी सिंह ने घटना का कारण बताया कि यह संजीत कुमार अरमान शेख ,एवं मृतक दीपक कुमार पासवान चारों आपस में दोस्त थे और कई आपराधिक वारदातों को इन लोगों ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया था ।वर्ष 2021 के दिसंबर महीने में सहायक थाना अंतर्गत टाइगर मोबाइल का इन लोगों के द्वारा हथियार छीन लिया गया था जिसमें सहायक थाना कांड संख्या 699 /2021 दिनांक 6 /12 /21 अन्य अपराध कर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था इन्होंने बताया कि पिछले साल अरमान शेख और दीपक पासवान के द्वारा पूर्णिया में₹300000 की लूट की घटना को भी अंजाम दिया था जिसमें पैसा पचाने के उद्देश्य से दीपक पासवान ने अरमान शेख का दुर्घटना करवा दिया था ।


अरमान शेख ,संजीव पासवान और बंटी सिंह दोनों का साथी था इसी घटना से आक्रोशित होकर बंटी सिंह एवं संजीत पासवान ने योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया घटना के दिन संजीत पासवान रानी घाट बांध पर बैठा हुआ था बंटी सिंह ललियाही चौक से मृतक दीपक पासवान को अपने साथ लेकर गया वहां पर संजीत पासवान और बंटी कुमार सिंह दोनों ने दीपक पासवान को विश्वास में लेकर बांध के नीचे ले जाकर पहले साथ में बिठाकर शराब पिलाया उसके बाद दोनों ने मिलकर पहले गमछा से उसका गर्दन दवा दिया ।दीपक पासवान के शव को बंटी सिंह के बताएं अनुसार बरामद किया गया एवं अग्रतर कार्रवाई की जा चुकी है। कांड में फरार अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छपेमारी कर रही है वहीं इस कांड के सफल उद्वेदन में छापेमारी टीम में थाना अध्यक्ष रूपक रंजन सिंह के साथ,राधे श्याम सिंह यादव, अमन कुमार,ओम प्रकाश महतो, गुड्डू कुमार, अनिल कुमार दास, मुकेश कुमार पासवान, मणिकांत कुमार, आगन कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post