बायसी/मनोज कुमार
पूर्णियाँ: बायसी थाना क्षेत्र के तंजीम मदरसा के समीप एनएच 31 पर 18 चक्का ट्रक के चपेट में आने से डगरुआ प्रखंड क्षेत्र के दुमका चौक बुवारी गांव की 35 वर्ष शांति देवी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई बताते चले की शांति देवी रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर अपने भाई को राखी बांधने अपने बहन के बेटे के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर ससुराल से अपनी मायके शादीपुर भूतहा पंचायत के जहानपुर गांव जा रही थी।
जहां एक ओर शांति देवी को भाई का कलाई पर राखी बांधना नसीब नहीं हो पाई वहीं दूसरी ओर बहन के इंतजार कर रहे हैं भाई को मिली बहन की मौत की खबर और रक्षाबंधन के के खुशी के मौके पर एक साथ दो परिवार में छा गया मातम स्थानीय लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ जाने से दुर्घटना हुई और इस हादसे में महिला का सर वाहन के अंदर चक्का में जा फंसा और कुचला डाला जिससे घटनास्थल पर ही शांति देवी की दर्दनाक मौत हो गई वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा जानकारी मिलते ही बायसी थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक को पीछे कर महिला को चक्के के अंदर से बाहर निकाला और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही ट्रक के ड्राइवर और खलासी इस दर्दनाक घटना को देखकर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है महिला की दर्दनाक मौत से घंटों तक सड़क में जाम लगी रही। वही ट्रक पूर्णिया के और से अलकतरा से भरा ट्रक सिलिगुड़ी के और जा रही थी।