प्रधानाध्यापक के मनमानी को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन

 



अमौर/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णियाँ: अमौर प्रखंड क्षेत्र के दलमालपुर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय केरिया का प्रधानाध्यापक के द्वारा मनमानी करने एवं ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार करने का को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा आवेदन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है, जानकारी के अनुसार दिए गए आवेदन में वार्ड सदस्य सुभाष कुमार, सुधीर कुमार एवं अभिभावकों व ग्रामीणों में मनोज कुमार, रीता देवी ,अरुण कुमार, किशनदेव सुरेश विश्वास सहित सैकड़ों हस्ताक्षर युक्त ग्रामीणों ने आवेदन में जिक्र किया है कि प्राथमिक विद्यालय केरिया के प्रधानाध्यापिका द्वारा समस्त ग्रामीण एवं अभिभावकों के साथ बैठक में दुर्व्यवहार किया गया, एवं मनमानी करने का आरोप लगाते हुए बताया कि विद्यालय में बच्चों द्वारा बराबर अभिभावकों को शिकायत किया जाता था कि हम बच्चों  को मध्याह्न भोजन सही रूप से नहीं दिया जाता है वहीं दूसरी और विद्यालय में पठन-पाठन नहीं के बराबर होती है, प्रधानाध्यपिका के द्वारा विद्यालय लेट खोली जाती है और पहले बंद कर दी जाती है, विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति भी बहुत कम होती है


जहां इसके विपरीत दोगुनी छात्र छात्रों की फर्जी उपस्थिति दिखाई जाती है, जिसके कारण अभिभावकों एवं ग्रामीणों द्वारा सामूहिक बैठक किया  गया। बैठक के दौरान एवं ग्रामीणों द्वारा प्रधानाध्यापिका से पूछे जाने पर आप मध्यान भोजन सही रूप से बच्चे को क्यों नहीं खिलाते हैं इसको लेकर वह काफी भड़क गई और दूर्व्यवहार करते हुए कहा कि आप लोग कौन होते हैं जबकि सरकार का निर्देश है कि अभिभावक एवं ग्रामीणों के साथ बैठक कर विद्यालय के समस्या को दूर करना है।

वह सभी नियमों को ताक में रखकर बोली आप लोग पूछने वाले कौन हैं मैं अपनी मर्जी से विद्यालय चलाऊंगी आप लोग देखने वाले कौन हैं स्कूल से बाहर हो जाने का निर्देश दिया, हम  ग्रामीण बाध्य होकर  बाहर हो गए। इस लिए इन लोगों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर जाच कर स्थानांतरण करने की मांग कि है। ताकि बच्चों का पठान-पाटन अच्छे से हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post