22 मृत के आश्रितों को मुखिया द्वारा दिया गया कबीर अंत्येष्टि का चेक



किशनगंज/इमरान हाशमी 



 कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत बलिया पंचायत के मनरेगा भवन बलिया में शिविर आयोजित कर कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत लाभुकों के बीच का वितरण किया गया। जानकारी देते हुए बलिया पंचायत के मुखिया माहजमाल आरा ने बताया कि बलिया पंचायत के विभिन्न वार्डों के कुल 22 लाभुकों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन - तीन हजार का चेक प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का शत फीसदी लाभ आम जनों को मिले यही एकमात्र उद्देश्य है।


पंचायत के विकास कार्यों को पूर्ण रूप से कार्यान्वयन किया जाए इसके लिए मैं संघर्षरत हूं। आगे उन्होंने कहा की पंचायत में चल रही सभी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है।

इस मौके पर बलिया पंचायत के पूर्व मुखिया मोहीबुर रहमान राजा, पंचायत सचिव मनोज कुमार काजी, कार्यपालक ज्योति कुमारी, वार्ड पार्षद शाह फरीद,रूखशर आलम, सुरेश मंडल, मुकेश मंडल, याकूब आलम सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post