विधायक ने दो सड़कों का किया शिलान्यास, ग्रामीणों को आवागमन में मिलेगी राहत

किशनगंज/इमरान हाशमी 

 बहादुरगंज विधानसभा अंर्तगत दशकों से जर्जर अवस्था में पड़ी सड़क का बुधवार को बहादुरगंज राजद विधायक श्री अंजार नईमी ने दो सड़को का शिलान्यास किया। मालूम हो कि दारुल उलूम चौक से आरसीडी SH69 जाने वाली सड़क एवं आरआरपी से बागी चौक को जोड़ने वाली सड़क का शिलान्यास विधायक के द्वारा किया गया। वहीं गुरुवार को दो अन्य सड़को का शिलान्यास किया जाएगा


विधायक अंजार नईमी ने कहा की दस करोड़ की लागत से चार मुख्य सड़कों का निर्माण करवाया जायेगा जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। यह सड़क प्रखंड मुख्यालय, अंचल कार्यालय व थाना को जोड़ने का कार्य करती है साथ ही बडी आबादी का आवागमन भी इसी मार्ग से आना जाना होता है।सड़कों के शिलान्यास से आम जनों में हर्ष व्याप्त है

वहीं विधायक श्री अंजार नईमी ने कहा की मुझे इस बात की ख़ुशी है। कि चुनाव में किए गए वादे पूरे हो रहे है। समारोह मे पुर्व मंत्री इस्लामुद्दीन बागी, चेयरमैन प्रतिनिधि वासीकुर रहमान, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुलाजिम अंसारी, अहरार आलम, संजय भारती, बंटी सिंहा, इफ्तेखार व पूर्व वार्ड पार्षद राजीव कुमार सहित जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post