प्रवासी मजदूर की गुजरात मे हुई मौत

कटिहार/सिटीहलचल न्यूज़

बलरामपुर प्रखंड के सिहागांव पंचायत के सिहागांव के  प्रवासी मज़दूर मो मुसफिक पिता मो मोफिक उम्र करीब 30 वर्ष गुजरात के सूरत में काम के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक मुसफिक कुछ महीने पहले ही काम के सिलसिले में सूरत गया था। साइट पे ही सोमवार को सड़िया लगने से उसे गंभीर चोट आई। जहां आनन फानन में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ दिन बाद अस्पताल में ही उसकी मृत्यु हो गई


मृतक घर का अकेला कमाने वाला सदस्य था। वह अपने पीछे बूढ़े मां-बाप, बीवी और दो बच्चों को छोड़ गया। रविवार को एंबुलेंस से मुसफिक का शव उसके गांव सिहागांव पहुंचा तो चारों ओर चीख-पुकार मच गई। बेटे का शव देखकर परिजन बेसुध हो गए। मुसफिक की मौत के साथ ही प्रखंड क्षेत्र में पिछले एक साल में 5 अप्रवासी मज़दूरों की मौत हो गई

अप्रवासी मज़दूर की मौत पर अधिवक्ता मेहर एकबाल ऊर्फ विक्टर, पैक्स चेयरमैन जफर एकबाल, मुखिया सुकुमार राय ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और प्रशासन से अपील की परिजनों को हर संभव सरकारी सहायता पहुंचाई जाए। वहीं प्रशासन ने हरसंभव सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post