पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़
राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित साहित्यिक संगठन तरुणोदय सांस्कृतिक विकास परिषद के तत्वावधान में मुख्य शाखा खगहा मीरगंज स्थित श्रीहरि साहित्य सदन में हिन्दी,उर्दू के प्रख्यात साहित्यकार प्रो दानिस साहब के निधन पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की। समारोह को संबोधित करते हुए
परिषद संस्थापक कैलाश बिहारी चौधरी ने प्रो दानिस के साहित्यिक जीवन वृत्त की चर्चा हुए कई महत्वपूर्ण रचना धरमिता का उल्लेख किया साथ ही परिषद से प्रकाशित पत्रिका का अंक उनके यादों में निकालने की घोषणा की
इसी क्रम में प्रो दानिस की आत्मा शांति के लिए मौन धारण कर श्रद्धांजलि नम आंखों से दिया गया। ऐन मौके पर सचिदानंद सज्जन , देवेश चौधरी, श्याम सुंदर साह, अशोक शर्मा, बंदना आर्य, रौशन राही, अमन आदि मौजूद थे।