दूसरी सोमवारी पर शिवालयो में भक्तों उमरी रही भीड़

मुरलीगंज / मिथिलेश कुमार 

मधेपुरा : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न महादेव मंदिरों में सावन की दूसरी सोमवार पर भोलेनाथ के भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। सुबह से हीं शिवलिंग पर जलाभिषेक करने की भीड़ लगी रही। बाबा भोलेनाथ के भजन और हर हर महादेव की जयघोष से भक्तिमय वातावरण कायम रहा


वही कचहरी स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में हजारों बाबा भक्तो ने जलाभिषेक किया। इस वर्ष भी मंदिर कमिटि के संयोजक संजय सुमन के द्वारा श्रद्धालुओ के लिए नि:शुल्क बस से दिया गया। दर्जनो श्रद्धालु रविवार की रात भागलपुर महादेव घाट से गंगाजल लेकर नर्मदेश्वर महादेव पर जलाभिषेक किया

मंदिर परिसर में नि:शुल्क फुल दिया गया। जिससे दूर दराज से आए शिव भक्तों को परेशानी न हो। संजय सुमन ने बताया कि सावन की दूसरी सोमवारी पर लगभग 25 हजार श्रद्धालुओ ने बाबा नर्मदेश्वर महादेव शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। दूसरी सोमवारी को लेकर बाजार मे चहल पहल बनी रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post