बैसा/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णियाँ: बैसा प्रखंड क्षेत्र में दुसरी सोमवारी को भी शिवभक्तों की भीड़ विभिन्न शिवालयों पर उमड़ पड़ी । सुबह होते ही शिवभक्त नहा - धोकर पुजा - अर्चना करने शिवालय की ओर निकल पड़े। बोल बम, हर-हर हमादेव, शंकर भगवान की जय आदि जय घोषों से पूरा वातावरण भक्तिमय रहा। सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया
तपती गर्मी के बीच शिव भक्त सुबह से शिव मंदिर में पहुंच, बेल पत्र, फुल अच्छत, धतुरा, धुप अगरबत्ती आदि चढ़ा जलाभिषेक किया। इसमें महिला और पुरूषों के साथ-साथ बच्चे भी पीछे नहीं रहे। वहीं महिलाओं ने भोले शंकर की गीत भी गाये
वहीं उपवास भी रखा गया। प्रखंड के रौटा, चरकपाड़ा, पियाजी, मालोपाड़ा, जगदल, आदि शिव मंदिरों में काफी भीड़ रही। ऐसा माना जाता है कि सावन माह में भोले शंकर पर जलाभिषेक करने से मन की मुरादे पूर्ण होती है।