कोढ़ा/ शंभु कुमार
कटिहार जिले के कोढा प्रखंड अंतर्गत कोलासी गांव में स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस जांच शिविर में कटिहार सदर अस्पताल से टीम पहुंची हुई थी। एनक्यूएएस के तहत एचडब्ल्यूसी कोलासी की जांच की गई, जिसमें जिला सलाहकार डॉ किसलय ने अस्पताल की जांच की एवं जो भी कमियां दिखाई दी उसे अविलंब सुधार करने का आश्वासन दिया।
डॉ किसलय ने ग्रामीणों को कैंसर बीमारी से संबंधित जानकारियां बताई। कटिहार जिले से केयर इंडिया टीम के सदस्य इस जांच शिविर में उपस्थित हुए।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सी एच ओ आमिर खान, एएनएम आरती कुमारी, मिताली दास का पूर्ण सहयोग रहा।