अज्ञात वाहन के चपेट में आने से 21 वर्षीय युवक की मौत




कटिहार/ शंभु कुमार 


फलका(कटिहार): मंगलवार के दिन करीब 10:30 बजे फलका थाना क्षेत्र के रहटा पंचायत अंतर्गत करहिया ग्रामीण सड़क में एक अज्ञात तेज रफ़्तार वाहन ने एक 21 वर्षीय युवक को ठोकर मार दिया। परिजनों द्वारा आनन फानन में बाइक से सीएचसी फलका ले गया। जहाँ चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजन दहाड़ मार मार कर रो व बिलख रहे थे। वहीं घटना के बाद अज्ञात वाहन फरार बताया जाता है।


जानकारी के अनुसार रहटा पंचायत अंतर्गत पारोबाड़ी ग्राम निवासी 2 1 वर्षीय अर्जुन कुमार पिता सुरेश मंडल का पुत्र जो अपने गांव समीप एक ईट भट्ठा जा रहा था। तभी करहिया मोड़ समीप एक तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मार दिया। मृत युवक सड़क किनारे लगे पौधा घेराबंदी दीवाल से जा टकराया। युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे आस पास के खेतों में काम कर रहे किसान द्वारा जख्मी युवक को बाहर निकाला और परिजनों को घटना कि सुचना दी। सुचना के बाद घटना स्थल पर पहुंचे परिजन और ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवक अर्जुन कुमार को प्राथमिक इलाज के लिए फलका सिएचसी लाया गया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल था। वहीं घटना कि सुचना मिलने के बाद मृतक के घर सदल बल मौके पर पहुंची फलका थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेना चाहा। लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। परिजनों द्वारा लिख कर दिया गया कि उन्हें न कार्रवाई करनी है और न ही कोई मुआवजा लेनी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post