कोढ़ा/शंभु कुमार
फलका(कटिहार): जिले के फलका थाना क्षेत्र के मघेली पंचायत स्थित वार्ड संख्या-12 गयारहिका गांव में खेलने के दौरान एक ढाई वर्षीय मासूम बच्ची को विषैले सांप ने डस लिया।बच्ची को परिजनों के द्वारा इलाज हेतु सीएचसी फलका लाया गया।जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बाद में आक्रोशित परिजनों ने सांप को भी ढूंड कर मार डाला।
घटना के बारे में बताया जाता है कि मघेली पंचायत के गयारहिका गांव निवासी मीठी कुमारी उम्र ढाई वर्ष अपने घर के समीप खेल रही थी।तभी एक जहरीले सर्प ने उसे डस लिया।जिसके बाद बच्ची की हालत बिगड़ने लगी तब जाकर परिजनों द्वारा आनन - फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका लाया।जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।वहीं घटना की सूचना मिलते ही पूर्व समिति सदस्य शंकर मुखिया,मुखिया बीबी फातमा उर्फ पुष्पा इमरान,घटना की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दिए।जनप्रतिनिधियों ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की ही।वहीं परिजनों का रो-रोकर बुराहल था।