कोढ़ा विधायक ने किया 9 साल बेमिसाल के कार्यों को बता आम जनों को डोर टू डोर की जागरूक




कोढ़ा/ शंभु कुमार 



नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को लेकर चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत कोढ़ा विधानसभा अंतर्गत उत्तरी सिमरिया शक्ति केंद्र  में डोर टू डोर जाकर कोढ़ा विधायक कविता पासवान, कोलासी मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, शक्ति केंद्र प्रमुख भानु प्रताप सिंह के साथ ग्रामीणों को 9 साल बेमिसाल, सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की पत्रक वितरण कर लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी। साथ ही साथ ग्रामीणों से 9090902024 टोल फ्री नंबर पर


मिस कॉल करा कर लोगों से अपनी प्रतिक्रिया देने का आग्रह किया। साथ ही साथ भारतीय जनता पार्टी के पुराने कार्यकर्ता को भी सम्मान दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी बबन झा, कोलासी उत्तरी सिमरिया शक्ति केंद्र प्रभारी भानु प्रताप सिंह,मोनू  पांडे,वार्ड पंच तल्लू बासकी,रमेश भगत एवं बहुत सारे भाजपा कार्यकर्ता गण और ग्रामीण शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post