Top News

बाढ़ से पूर्व निजी नाविकों के लंबित राशि का हुआ भुगतान

पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियां: कुन्दन कुमार,(भा0प्र0से0) जिला पदाधिकारी महोदय ,पूर्णिया द्वारा पिछले वर्ष बाढ़ के दौरान परिचालित निजी नाव एवं नाविकों के लंबित राशि के भुगतान हेतु संबंधित अंचलाधिकारी को राशि उपलब्ध करा दिया गया है। अंचल अधिकारी, बैसा को 73880, बायसी को 188580, अमौर को 127305, जलालगढ़ को 65190, पूर्णिया पूर्व को 16500 एवं रूपौली अंचल को 16660 रूपये कुल- 4,88,115 रूपये का आवंटन सुलभ कराया गया है


संबंधित अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि पूर्व वर्ष की लम्बित नाव एवं नाविकों की राशि का भुगतान निर्धारित समय सीमा के अंदर करना सुनिश्चित करेंगे।दिनांक-30.05.2023 को जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा संभावित बाढ़ एवं सुखाड़-2023 की पूर्व तैयारियों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि अंचलाधिकारी जलालगढ़ द्वारा विगत वर्ष में नाव एवं नाविकों की लंबित राशि का भुगतान नहीं किया गया है

अंचल अधिकारी जलालगढ़ के द्वारा इस अतिमहत्वपूर्ण एवं संवेदनशील सरकारी कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता को गम्भीरता से लेते हुए नाव एवं नाविकों की लम्बित राशि का भुगतान करते हुए 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post