पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णियाँ में एकबार फिर जंगलराज की आहट आ गई है। अपराधी सरेआम शहर में नंगानृत्य करने लगे है। रविवार देर रात्रि बाइक सवार अपराधियो ने मधुबनी टीओपी थानाप्रभारी मनीष चंद्र को गोली मार दी है। बताया जाता है कि गोली थानाप्रभारी के सीने में लगी है।
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने बताया कि रविवार रात्रि करीब 10-11 बजे के करीब थानाध्यक्ष मधुबनी टी0ओ0पी0 मनीष चंद्र एवं अपर थानाध्यक्ष मरंगा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अपराधकर्मी किसी बड़ी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं। आसूचना संकलन एवं रेकी करने के उद्देश्य से उक्त पुलिसकर्मी सिविल गाड़ी में निकले। इसी क्रम में उनलोगो को दो पल्सर मोटरसाइकिल संदिग्ध लगे। दोनों संदिग्ध मोटरसाइकिल को रुकवाने के क्रम में एक अपराध कर्मी के द्वारा उक्त पुलिसकर्मी पर गोली चला दिया गया, जिससे थानाध्यक्ष मधुबनी टी0ओ0पी0 को गोली लगी। घायल पुलिसकर्मी को आनन-फानन इलाज हेतु मैक्स 7 में भर्ती कर दिया गया है।
वहीं घटना की सूचना पर पूर्णियाँ प्रक्षेत्र के आईजी, और एसपी अस्पताल में मौजूद है और सारे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है। गोली चलाने वाले अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु जिले के सारे बॉर्डर को सील कर दिया गया है। अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस के द्वारा लगातार सघन छापेमारी की जा रही है।



गलत जानकारी गोली कमर में लगी है
ReplyDeleteMax 7 kyu Sadar Hospital kyu nhi
ReplyDeleteKya unko sadar ki medical arrangements pr bhrosa nhi tha
ReplyDeleteJai ho pharbhu
ReplyDeletePost a Comment