Top News

एनएच 106 के निर्माण कार्य में लगे मजदूर की मौत

चौसा/सिटी हलचल न्यूज़

मधेपुरा: बिहपुर से बीरपुर तक एनएच के निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर की रविवार को मौत हो गई है। मृतक मजदूर की खगड़िया जिले के परबत्ता थाना अंतर्गत बड़ी लौगार निवासी स्वर्गीय ठाकुर दास के पुत्र डब्लू दास (32), के रूप में पहचान की गई है।  घटना फुलौत के डाक बंगला चौक से उदाकिशुनगंज जाने वाली एनएच 106 पर न्यू बड़ी खाल के पास घटी है। मृतक मजदूर खगड़िया जिले के परबत्ता थाना अंतर्गत बड़ी लौगार गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना के बाद फुलौत ओपी अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है


बताया गया कि बिहपुर से बीरपुर तक  एनएच 106 का निर्माण कार्य पिछले कई सालों से चल रही है। इस निर्माण कार्य में फुलौत के डाक बंगला चौक से उदाकिशुनगंज तक जाने वाली एनएच में न्यू बड़ी खाल के पास एक छोटी पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है। इस पुलिया के निर्माण कार्य में अलग-अलग जिलों के दर्जनों मजदूर कार्यरत है। रविवार को न्यू बड़ी खाल के पास पुलिया निर्माण कार्य में लगे खगड़िया जिले के परबत्ता थाना अंतर्गत बड़ी लागौर निवासी स्वर्गीय ठाकुर दास के पुत्र डब्लू दास पुलिया निर्माण कार्य को लेकर पुलिया के पास छड़ खड़ी करके बांध रहा था, इसी दौरान आई तेज आंधी से छड़ उसके शरीर पर ही गिर गया। इस घटना में मजदूर डब्लू गंभीर रूप से घायल हो गया

घटना के बाद निर्माण कार्य में लगे अन्य मजदूरों के सहयोग से घायल मजदूर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। लेकिन मधेपुरा जाने के दौरान ही रास्ते में मजदूर डब्लू की मौत हो गई। फुलौत ओपी अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने कहा कि घायल मजदूर के सिर में गहरी चोट लग जाने के कारण उसकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम में भेज कर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post