फुलवरिया पंचायत में नवाबगंज जाने वाली नहर रास्ते में ट्रांसफार्मर के विद्युत खुले वोर्ड दे रही बड़ी हादसे को आमंत्रण

 


कोढा/शंभु कुमार 


कोढ़ा  प्रखंड अंतर्गत फुलवरिया चौक से नवाबगंज वार्ड नंबर 2 जाने वाली नहर के रास्ते में ट्रांसफार्मर के नीचे बोर्ड के तार खुले नगण्य अवस्था में बड़ी हादसा को आमंत्रण दे रही है। आपको बताते चलें कि यह नहर के रास्ते दिन के अलावे रात बियार नवाबगंज जाने का सुलभ मार्ग है जो कि फुलवरिया चौक से घनी आबादी वाले गांव नबाबगंज वार्ड 2 व तीन गोन्दवारा तक जाती है।


एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को जोड़ती है। इस रास्ते में कई किसानों द्वारा व्यापक पैमाने पर खेती करने हेतु आवागमन करते हैं। खेत की जुताई हेतु ट्रेक्टर व कई कृषि यंत्र किसानों के द्वारा इसी रास्ते से लेकर जाना होता है।वही इस तरह से वोर्ड में खुली जर्जर तारों के संपर्क में कृषि यंत्र या जोत हेतु ले जाती ट्रैक्टर से स्पर्श हो जाती है कोई तो बड़ी हादसा घट सकती है। फुलवरिया चौक स्थित समाजसेवी सह व्यवसाई श्रवण कुमार साह व अन्य नवाबगंज ग्रामीण ने कनीय अभियंता कोढ़ा से जल्द से इस बोर्ड में लगे खुले जर्जर तार को प्रबंधित करने की मांग की है ताकि कोई बड़ी अनहोनी घटना को ससमय रहते टाला जा सके।

Post a Comment

0 Comments