बाढ़ के पानी में डूबकर हुई मृत्यु एक साल बाद मिली राशि

बायसी/मनोज

पूर्णियाँ: बायसी थाना क्षेत्र के असजा मोबय्या में एक वर्ष पूर्व बाढ़ के पानी मे डूबकर मृत्यु हुए श्रीप्रसाद राय के 14 वर्षीय पुत्र संजय रॉय के परिवार को लंबी जद्दोजहत के बाद आज मुआवजा की राशि मिली। अंचलाधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधियों के समक्ष परिवार को 4 लाख की राशि सौंपी गई


बताया जाता है कि पीड़ित परिवार आपदा की राशि हेतु एक साल से कार्यालयों का चक्कर लगा रहे थे फिर इसकी सूचना जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शाहिद रजा और स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अशजद राजा को मिली। फिर पूर्णिया कलेक्टर एवं आपदा प्रबंधन विभाग से लगातार पत्राचार के बाद अंचलाधिकारी ने मृतक संजय राय की आश्रितों उनकी मां सेणुका देवी को चार लाख का चेक के रूप में सहायक राशि दिए


इस मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि तारिक अनवर उर्फ प्रवेज नाज, प्रखंड प्रमुख इम्तियाज आलम, मुखिया प्रतिनिधि अशजद रजा, विनोद राय शामिल रहे। बताते चलें कि श्री प्रसाद राय और उनकी पत्नी सेणुका देवी की दो ही संतान थे और पुत्र की मौत होने के पश्चात उनकी 4 वर्षीय पुत्री वर्षा कुमारी ही बुढ़ापे के लिए एकमात्र सहारा बची है जिसके उज्ज्वल भविष्य के लिए 4 लाख का राशि उपयोग किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments