मोदी सरकार में न किसानों की आय दुगुनी हुई न योवाओ को रोजगार मिला: संतोष कुशवाहा

धमदाहा/सिटी हलचल न्यूज़

पूर्णियाँ: धमदाहा प्रखण्ड मुख्यालय स्थित नेहरु चॉक  सार्वजनिक धर्मशाला प्रांगण में शनिवार को  महागठबंधन द्वारा एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में मुख्य रूप से जदयू राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा,राजद जिलाअध्यक्ष मिथिलेश दास जदयू  जिलाध्यक्ष राकेश सिंह,राजद प्रदेश महासचिव अभय कुमार उर्फ बंटी सिन्हा सहित सभी घटकदलो के जिला से लेकर प्रखण्ड स्तरीय नेता  मौजूद रहे।बैठक में महागठबंधन के सभी दल के प्रखंड स्तर के कार्यकर्ता मौजूद थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता धमदाहा राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष संजय रजक  ने किया वहीं मंच संचालन जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष संभु जयसवाल  ने किया।वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन को मजबूत बनाने के लिये सभी कार्यकर्ताओं को पंचायत स्तर पर कड़ी मेहनत करनी होगी।आपसी समन्वय को और भी मजबूत बनाना होगा।हमें अधिक से अधिक जनता के बीच पहुँचना होगा और राज्य सरकार के विकास कार्यों की पूरी जानकारी भी जनता तक पहुँचानी होगी।साथ हीं उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार जुमलेबाजी की सरकार है


भाजपा सरकार हिन्दू मुस्लिम में हमे बांट कर देश मे राज करना चाहती है।जिसे कभी सफल नही होने देना है।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार जैसे पिछड़े राज्यों के साथ भेदभाव कर रही है। सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि मोदी सरकार में न तो किसानों की आय दोगुनी हुई और न ही युवाओं को प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार मिला। यह सरकार हवा बाज सरकार है। जिसे सत्ता से बेदखल करना है। हम जब एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे तो बिहार में भाजपा का खाता भी नहीं खुलने देंगे और देश में महागठबंधन की सरकार बनेगी।राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष संजय रजक ने  कहा कि आज हम संकल्प ले कि केंद्र की भ्रष्ट अत्याचारी और गरीब मजदूर विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकना है। यह देश बाबा साहब के संविधान से ही चलेगा। बढ़ती महंगाई से गरीब, मजदूर किसान, युवा परेशान हो रहे हैं और यह भाजपा की सरकार पूंजीपतियों की सरकार है जिसे जड़ से उखाड़ कर फेकने की जरूरत आ गई है

वही राजद के जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा आरएसएस हिंदू मुस्लिम,जय श्री राम,जय हनुमान का नारा लगाकर सभी धर्मों के लोगों को आपस में बांटने का काम कर रही है।ऐसे में हमलोग माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में मजबूती से ऐसे जुमलेबाज सरकार को उखाड़ कर फेंकने का काम करेंगे।वहीं जदयू नेता अमरेंद्र कुशवाहा ने  कहा की भाजपा सरकार महादलित परिवार के लोगों को बहकाने में लगी हुई है,लोगों के मन मे हिन्दू मुस्लिम का बीज बोया जा रहा है।चुकी महादलित परिवार के लोग कम पढ़े लिखे होते हैं।जिसे भाजपा के लोग दिग भ्रमित  कर रहे हैं।मौके पर धमदाहा व मीरगंज के नवनिर्वाचित वाड पार्षद व धमदाहा नगर पाँचयत के  नगर पाँचयत अध्यक्ष रानी देवी को माला व गमछा देकर सम्मानित किया वही इस मौके पर महागठबंधन के नेता अभिनाश  सिंह  संदीप यादव प्रदीप मण्डल लड्डू मेहता महेश्वरी मेहता विकास चन्द्र मण्डल कुंज बिहारी पासवान सहित जिला से लेकर प्रखंड व पाँचयत तक के सभी नेता व जनता मौजूद थे 

Post a Comment

Previous Post Next Post