डगरुआ/सिटी हलचल न्यूज़
पूर्णियाँ:बायसी विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद ने डगरूआ प्रखंड के तेघरा पंचायत के सौरा और सकमा गांव में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत विधायक निधि से लगभग 30 लाख की लागत से दो जगह पीसीसी सड़क का विधिवत रूप से शिलान्यास एवं उद्घाटन किया
विधायक सैयद रुकनुउद्दीन अहमद ने बताया कि उन्होंने चुनाव के समय जनता से वादा किए थे जो आज पूरा कर दिखाया। वही उन्होंने कहा कि आज फिर वादा करते है कि बायसी विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दूँगा। वही सड़क शिलान्यास से ग्रामीणों ने काफी उत्साह देखा गया
वही शिलान्यास के मौके पर काफी ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे विधायक प्रतिनिधि जियाउल रहमान, प्रोफ़ेसर मुख्तार आलम, जफर आलम, जिला परिषद मुख्तार आलम, डगरूआ युवा प्रखंड अध्यक्ष महबूब आलम, तेघरा पंचायत के समिति हबीबुर्रहमान, समेत कई अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।