पूर्व समिति को 109 मतों से हरा गीता देवी बनी लाठी की समिति सदस्य

भवानीपुर/बमबम यादव

पूर्णियां : पंचायत उपचुनाव के बाद शनिवार को मतगणना का काम प्रखंड मुख्यालय प्रांगन स्थित कर्पूरी भवन में संपन्न हुआ | कड़े सुरक्षा के बीच संपन्न हुए मतगणना में लाठी पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्यां 05 से गीता देवी विजय घोषित किये गए | गीता देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पूर्व समिति सदस्य अभय ठाकुर को 109 मतों से पराजित किया है


गीता देवी को कुल 519 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अभय ठाकुर को 419 मत मिले | प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह भवानीपुर बीडीओ अलोक कुमार शर्मा ने गीता देवी को विजेता प्रमाणपत्र दिया | जीत के बाद गीता देवी के समर्थकों ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाते हुए जश्न मनाया

मतगणना को लेकर शनिवार के अहले सुबह से ही प्रखंड मुख्यालय प्रांगन स्थित कर्पूरी भवन में चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के समर्थक जुट गए थे | हालाँकि भवानीपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा के प्रयाप्त व्यवस्था किये गए थे और ज्यादा लोगों को मतगणना स्थल तक नहीं जाने दिया गया | चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को मतगणना का कार्य संपन्न हो गया |

Post a Comment

Previous Post Next Post