नेहरू युवा केंद्र ने जिलास्तरीय उत्सव का किया आयोजन, युवाओं को मिला प्रतिभा दिखाने का मौका



किशनगंज/इमरान हाशमी 

 शनिवार को किशनगंज जिला स्थित बस स्टैंड के निकट अंबेडकर भवन में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के आदेशानुसार जिला नेहरू युवा केंद्र ने जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। जिला युवा अधिकारी सत्यप्रकाश कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में पांच अलग-अलग विधाओं कविता लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक नृत्य ग्रुप प्रतियोगिता में जिले भर से सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया है। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशनगंज सांसद डॉ० जावेद आजाद ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया है।


इस दौरान जिला युवा अधिकारी ने बताया कि जिला स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को आने वाले समय में राज्य स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। साथ ही कार्यक्रम में हर विधा में विजेता प्रतिभागियों के लिए नगद पुरस्कार प्रमाण पत्र और मेडल के साथ-साथ स्वयं को राज्य स्तर पर प्रस्तुत करने का एक बेहतर अनुभव भी होगा। साथ ही इस कार्यक्रम में जिले के सातों प्रखंड से आए हुए सैकड़ो स्वयंसेवक के प्रतिभागियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जाएगा।

इधर इस कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों ने अपने-अपने क्षेत्र और कामयाबी से जुड़ी बातों को रखकर कार्यक्रम में शामिल युवाओं को प्रेरित किया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, भूतपूर्व कृषि वैज्ञानिक पी.पी सिन्हा, शिक्षक सह राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्यामानंद झा, प्रख्यात कवयित्री निधि चौधरी सहित आदि शामिल हुए है।

Post a Comment

Previous Post Next Post