कोढ़ा/शंभु कुमार
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढा में आशा दिवस को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें कोढा प्रखंड की सभी आशाओं के बीच ड्यू लिस्ट बच्चों के टीकाकरण एवं सर्वे को लेकर विशेष रुप से चर्चा की गई। उसके उपरांत आज से आरंभ होने वाली पोलियो कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए सभी आशाओं के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई जो कि कोढा नगर पंचायत के मुख्य बाजार चौक गेरावारी होते हुए आसपास के सभी क्षेत्रों का भ्रमण किया गया एवं पोलियो के विभिन्न स्लोगन एक भी बच्चा छूटा पोलियो का सुरक्षा चक्र टूटा इत्यादि नारों के साथ हम आम जनों जागरूक किया गया।
वही आज से आरंभ हो रही पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित आर्या ने जानकारी दी कि 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवाई पिलानी है जिसमें नवजात शिशु का विशेष ध्यान रखकर मखाना पोरी ईट भट्ठा इत्यादि जगह पर पोलियो कर्मी के द्वारा आज से दवा पिलाई जाएगी एक भी बच्चा पोलियो ड्राप पीने से वंचित नहीं रह पाए
वहीं इस मौके पर डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि संजय कुमार बीएमसी शमयारा प्रविन बीसीएम सचिन कुमार स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार स्वास्थ्य कर्मी आशीष कुमार नंद कुमार साह आशा मीरा देवी,रंजु देवी व अन्य के द्वारा जागरूकता रैली को सफल बनाने में अहम भूमिका देखी गई।