तेज रफ्तार कार की ठोकर से ट्रैक्टर चालक की मौत,दो घायल

किशनगंज /किशनगंज

शहर से सटे हटवार के निकट तेजरफ्तार कार की ठोकर से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर सवार दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये। वहां कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन कार सवार लोग बाल बाल बच गये। सोमवार शाम घटित घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को जिवित मानकर उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया


जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने जांचोपरांत टाउन थाना क्षेत्र के खाड़ीबस्ती अंधवाकोल निवासी गणेश यादव पिता महावीर यादव को मृत घोषित कर दिया। जबकि अंधवाकोल निवासी घायल जयराम ऋषि और ब्रहमदेव ऋषि का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है। जानकारी के अनुसार गणेश यादव अपने ट्रैक्टर का सर्विसिंग कराने के लिए दो मजदूरों के साथ दालकोला गये थे

जहां से लौटने के क्रम में हटवार के निकट पीछे से तेजरफ्तार आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर मालिक सह चालक गणेश ने वाहन से अपना संतुलन खो दिया और वाहन सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गया। घटना में गणेश को गंभीर चोट लगने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post