पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़
शिक्षा में पूर्णिया देश में टॉप दूसरे स्थान पर आने से पूर्णिया प्राइवेट शिक्षक संघ खुशी अब जाहिर की है | पूर्णिया प्राइवेट शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रसन्न सिंह ने कहां की शिक्षा के क्षेत्र में बिहार हमेशा से परचम लहराते आया हैं, इस बार की ताजा जारी रैंकिंग में टॉप 5 में हमारा बिहार कि 2 जिले टॉप पर रहा यह हम सब लोगों के लिए गर्व की बात है| खासकर पूर्णिया शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है इसी का परिणाम है
कि आज पूरे देश में हमारा पूर्णिया जिला दूसरा स्थान हासिल किया हैं | इसमें कहीं ना कहीं निजी शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग,स्कूल में पढ़ाई की व्यवस्था, लाइब्रेरी की सुविधा का अहम योगदान है | पूर्णिया की सभी कोचिंग संस्थान के शिक्षक व यहां के सभी बच्चे दिन रात एक कर के मेहनत करते हैं | इन सब चीजों का परिणाम है कि पूर्णिया लगातार शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ रही है
हमलोग और मेहनत करेंगे....अपने जिले को चाहने वालों के लिए ये एक हौसला बढ़ाने वाली खुशखबरी है।हम सभी शिक्षकों का प्रयास जारी रहा तो 2025 से 2030 तक पूर्णिया भारत का सबसे शिक्षित जिला बन जायेगा।लक्ष्य कठिन है....लेकिन हम शिक्षक लक्ष्य को भी आसान बना देते हैं|