पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
स्थानीय महादलित बस्ती वार्ड नंबर 36 गुलाबबाग में श्रद्धेय बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती को महादलित जागृति महापर्व के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर अपना सारगर्भित वक्तव्य रखते हुए (सरोकार सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता, सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक सह वरिष्ठ अधिवक्ता) श्री एस एम झा ने कतिपय मार्मिक तथ्यों को उजागर किया।
श्री झा ने अपने वक्तव्य में कहा कि लाखों कुर्बानियों के उपरांत देश को आजादी प्राप्त हुई और उसके बाद देश को लोकतांत्रिक व्यवस्था का अमृत प्राप्त हुआ। श्रद्धेय बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था के संविधान निर्माण में शिल्पी की भूमिका निभाई। आज भारतीय संविधान एक महत्वपूर्ण अभिभावक के रूप में देश के समस्त नागरिकों के अधिकारों की रक्षा कर रही है। इस संविधान को धरातल पर उतारने हेतु माननीय सर्वोच्च न्यायालय भी अहर्निश कटिबद्ध दृष्टिगोचर हो रही है।
श्री एसएम जाने रोष प्रकट करते हुए कहा कि पूर्णिया के अंतर्गत आज कतिपय स्थानों में आर्टिकल 21a का वायलेशन किया जा रहा है एक तरफ सड़क और पुल पर जहां आवश्यकता नहीं वहां बिजली की बौछार कर दी गई है वहीं दूसरी तरफ महादलित टोला का बिजली 1 साल से काटकर बच्चों को पढ़ाई से अवरुद्ध कर दिया गया है।
इस अवसर पर अपना वक्तव्य रखते हुए रविदास मंच के जिला अध्यक्ष श्री अनिल राम ने अपने समाज के लोगों को संगठित होकर संघर्ष करने हेतु भी प्रेरित किया और कहा कि आने वाले समय में समाज के प्रत्येक बच्चे को सुशिक्षित बनाकर मजबूत समाज का निर्माण करेंगे।
इस अवसर पर पूर्णिया जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी अजमेर करीम ने भी अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलकर ही देश को मजबूती प्रदान किया जा सकता है।