लोजपा (राo) के धमदाहा प्रखण्ड अध्यक्ष बने कौशल सिंह

धमदाहा/सिटी हलचल न्यूज़

पूर्णियाँ: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष सौरभ झा के द्वारा पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में पार्टी की सदस्यता एवं पदभार देने की प्रक्रिया निरंतर जारी है । जिलाध्यक्ष द्वारा जिले भर के प्रखंडो का दौरा कर पार्टी से जुड़े व सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है । इससे पार्टी से काफी संख्या में कार्यकर्ता जुड़ रहे हैं । जिले की मासिक बैठक


  जिलाध्यक्ष सौरभ झा की अध्यक्षता मे धमदाहा प्रखंड के कुशल नेतृत्वकर्ता एवं समाजिक कार्यक्षेत्र से लंबे समय से जुड़े पार्टी के सक्रिय सदस्य कौशल सिंह को धमदाहा प्रखण्ड अध्यक्ष के रूप मे मनोनीत किया गया। पार्टी के वरीय सदस्यों ने नवमनोनित प्रखण्ड अध्यक्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रीसिंह लंबे समय से युवाओं से एवं समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़कर रहा है समाज के हरवर्ग की सेवा में निरंतर ततपर रहते हैं 

ऐसे कार्यकर्ताओ को पार्टी में पदभार देने से पार्टी का विस्तार होगा  मजबुती मिलेगी, पार्टी निरंतर सक्रियता से आगे बढ़ेगी । इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव परशुराम पासवान ने फुलो की माला पहनाकर  मनोनीत प्रखण्ड अध्यक्ष  कौशल कुमार को शुभकामनाएं दिया साथ ही प्रदेश महासचिव प्रवीण पासवान ने कहा की इन के जैसे युवाओ के आने से विपक्ष में खलबली मची होगी इस मौके पर पार्टी के जिला महासचिव मुरली पासवान, श्याम लाल सोरेन, आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post