पंचायत के लोगों को गीला सूखा कचरा अलग अलग रखने की दी गई जानकारी

सिटी हलचल न्यूज़/बालमुकुन्द यादव 

जगनी पंचायत के मनरेगा भवन में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत स्वच्छता कर्मी का बैठक पंचायत सचिव एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक की अध्यक्षता में की गई, जिसमें पंचायत सचिव विकास कुमार के द्वारा सभी स्वच्छता कर्मी को निर्देश दिया कहा अपने वार्ड में प्रतिदिन सुबह सात बजे अपने वार्ड में जाकर सूखा एवं गीला कचरा का प्रत्येक घर मे जाकर उठाव करें ,जिससे घर घर स्वच्छता का संदेश जा सके बैठक में उपस्थित स्वच्छता पर्यवेक्षक किशोर कुमार द्वारा जगनी पंचायत के सभी व्यक्ति से आवाहन किया कि सभी अपने अपने घर में रखे हरा और नीला कूड़ेदान में कचरा रखें जिससे स्वच्छता कर्मी घर घर जाकर आसानी से उठा कर सके


आप सभी के सहयोग से ही स्वच्छ भारत का सपना साकार होगा ,कचरे को कूड़ेदान में ही डालें इधर उधर नही फेंके किशोर कुमार ने बताया सुखा कचरा को नीले रंग का कूड़ेदान में डालें सुखा और जैविक कचरा कागज अखबार प्लास्टिक पॉलिथीन की वस्तुएं डिब्बे दूध की पॉलिथीन दवाई की बोतल ,रैपर ,पलास्टिक की बोतल, टूटी चप्पल ,बैग, सेनेटरी नैपकिन, डायपर ,आदि नीले रंग के डस्टबिन में एकत्रित करके रखें, जिससे गांव की सुंदरता बढ़ेगी पंचायत स्वच्छ हो सके ,जिससे सरकार के द्वारा चलाए गए

अभियान सफल हो सके जिसमें आप सभी का सहयोग बहुत जरूरी है बैठक में उपस्थित कैलाश महाल्दार नवीन कुमार रजवार नरेश कुमार सुनील रजवार राकेश कुमार मनोरमा देवी पृथ्वी बमबम सुनील अशोक राज कुमार स्वच्छता कर्मी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post