गुणवत्तापूर्ण प्रसव हेतु एपीएचसी हुआ शुभारंभ सारी सुविधाएं होंगी उपलब्ध



कोढा/शंभु कुमार 



गुणवत्तापूर्ण प्रसव व आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर कोढा प्रखंड के बिनोदपुर  में एपीएचसी का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित आर्या ने दीप प्रज्ज्वलित व फीता काट कर शुभारंभ किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आमजनों को अपने पोषक क्षेत्रों के नजदीक में अब स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है। ताकि प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्र में दूरी पर जाने से निजात मिलेगा ।


इस केंद्र का शुभारंभ होने से आसपास के आमजनों को स्वास्थ्य सेवा आसानी से उपलब्ध होगा ।वही खास कर कुशलतापुर्वक प्रसव कराने में गर्भवती महिलाओं को तमाम तरह की सुविधा भी यहां उपलब्ध रहेगा ।प्रशिक्षित एएनएम के साथ डाक्टर की भी तैनाती भी रहेगी ताकी किसी भी आने वाली मरीजों को कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।वही इस शुभारंभ कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित आर्या, प्रबंधक मुकेश कुमार,प्रधान लिपिक मनोज,आशिष झा, बीसीएम सचिन कुमार,सीएचओ,व कई एएनएम मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post