पर्चा धारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग को लेकर भाकपा ने किया प्रदर्शन

मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज़ 

मधेपुरा : मुरलीगंज अंचल कार्यालय में मंगलवार को शिविर आयोजित कर लगभग एक हजार भूमिहीनों एवं पर्चा धारियों का आवेदन प्राप्त कर सूचीबद्ध किया गया है। मुरलीगंज अंचल के बेलो, पोखराम परमानंदपुर, रतनपट्टी, तमौट परसा, रघुनाथपुर, सिंगयान, भातखोरा, दिगही जीतापुर आदि पंचायत से बड़ी संख्या में भूमिहीनों ने आवेदन दिया है। सभी आवेदन के जांच के पश्चात योग्य आवेदक को वास की जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं भूमिहीनों को बसगीत पर्चा, पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग को लेकर मुरलीगंज अंचल कार्यालय पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सीपीआई कार्यकर्ताओं एवं भूमिहीनों ने प्रदर्शन किया


भूमि उप समाहर्ता सुजीत कुमार के द्वारा दिए गए आश्वासन के अनुकूल मंगलवार को सीपीआई के पहल पर भूमिहीनों एवं प्रचाधारियों का मुरलीगंज अंचल में जमावरा लग गया। अंचल कार्यालय में शिविर आयोजित कर लगभग एक हजार भूमिहीनों एवं पर्चा धारियों का आवेदन प्राप्त कर सूचीबद्ध किया गया है। शिविर में मौजूद भूमि उप समाहर्ता सुजीत कुमार और सीओ मुकेश कुमार सिंह  ने कहा कि तमाम आवेदन की जांच कराई जाएगी एवं योग्य आवेदक को वास की जमीन उपलब्ध कराई जाएगी, तमाम आवेदन का संपादन तीन माह के अंदर कर ली जाएगी

भूमिहीनों का नेतृत्व सीपीआई के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर, अंचल मंत्री अनिल भारती, सहायक अंचल मंत्री रमेश कुमार शर्मा, मो. सिराज, वरीय नेता बबलू मुर्मू , दिनेश ऋषिदेव,आदि कर रहे थे। सीपीआई नेता प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि अधिकारियों के आश्वासन के अनुसार तीन महीने में सभी भूमिहीनों को वासगीत पर्चा एवं पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा नहीं दिलाई गई तो संघर्ष तेज एवं उग्र होंगे, इसकी सारी जिम्मेवारी स्थानीय प्रशासन पर होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post