कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढ़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में एएनएम के बीच सप्ताहिक वैठक का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित आर्या की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें कि बीसीएम सचिन के द्वारा सभी पंचायतों की एएनएम के बीच आरवीवी नये भैक्सीन के विषय में विशेष रूप से चर्चा की गई ।
वही बीएमसी शमायारा प्रवीण के द्वारा वैठक में एएनएम को विशेष रूप से अनटाइटल्ड फंड हेतु वर्ष में एक बार मिलने वाली राशि को नये खाता खोलने के साथ विगत वर्षों में हुए खर्च का व्यौरा भी जमा करने का निर्देश दिया गया। वही डाटा आपरेटर आषिश झा के द्वारा कहा गया की ड्यू लिस्ट को भी आप सभी एएनएम अपडेट कर ले वही मार्च का महीना समाप्त हो चुका है जिसके कारण नयी सर्वे लिस्ट भी तैयार करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।वही इस वैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित आर्या, बीसीएम सचिन कुमार,बीएमसी शमायारा प्रवीण,डाटा आपरेटर आषिश झा एएनएम दीपप्रभा, पूजा,शीला, कंचन, रौशन,रीना व अन्य शामिल थी।