पूर्णियाँ: अमौर प्रखंड मुख्यालय से लेकर विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जयंती धूमधाम से मनाया गया, हर साल देश भर में 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है. उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था. लोग उनको प्यार से बाबा साहब के नाम से पुकारते थे. भारत की स्वतंत्रता के बाद देश के संविधान के निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से प्रति वर्ष 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के रूप में मनाया जाता है. वे भारतीय अर्थशास्त्री राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे
उन्होंने दलितों के लिए सामाजिक स्वतंत्रता की वकालत की और भारत के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा था,आज पूरे देशभर में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है। उत्क्रमित उच्च विद्यालय इस्लामपुर बालू टोला में विद्यालय परिवार के द्वारा अंबेडकर जयंती मनाई गई, जहां अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की, प्रधानाध्यापक अंजर आलम व अन्य शिक्षकों ने बच्चों को भीमराव अंबेडकर से संबंधित बातें बताइए उनके जीवनी से लेकर संविधान की जानकारी दी गई
अमौर थाना मुख्यालय में भी पुलिसकर्मियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की,इस मौके पर थाना परिसर में इंस्पेक्टर सुरेन्द्र मोहन विश्वास, थाना अध्यक्ष राजीव कुमार आजाद मुखिया प्रतिनिधि मुख्तार आलम, तनवीर आलम व अन्य पुलिसकर्मी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय इस्लामपुर बालू टोल में प्रधानाध्यापक अंजर आलम शरत चंद विश्वास,विधानंद विश्वास पंकज विश्वास सुषमा रानी सरफराज आलम प्रशांत झा दयानंद दास महेन्द्र विश्वास आलोक कुमार मौजूद थे।